धरने पर बैठे सर सुंदर लाल अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल सुपरिटेंडेंट से की इस्तीफे कि मांग
वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदर लाल अस्पताल में सभी नर्सिंग स्टाफ धरने पर बैठ गए है, उन्होंने अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. केके गुप्ता पर नर्सिंग स्टाफ को थप्पड़ मरने का आरोप लगाया है। उनका कहना है की, एमएस केके गुप्ता आए दिन नर्सिंग स्टाफ के साथ बुरा व्यवहार करते है।
इसे भी पढ़ें: कल वाराणसी दौरे पर आ रहे मुख्य सचिव और डीजीपी, चुनाव की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण
अस्पताल के करीब 200 से भी अधिक स्टाफ के धरने पर बैठने से, इमरजेंसी व्यवस्था ठप्प हो गई है, एवं मरीजों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। धरने पर बैठे स्टाफ प्रो. केके गुप्ता के इस्तीफा देने का नारा लगाते हुए कह रहे है की, अब उनकी दादागिरी और गुंडागर्दी नही चलेगी।
नर्सिंग स्टाफों ने बताया की, मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. केके गुप्ता इससे पहले भी कई बार उनके साथ बदसलूकी कर चुके है, और वो ‘D’ ग्रुप के स्टाफों दलाल, एवं माफिया जैसे शब्दों से संबोधित करते है। धरने में बैठे एक स्टाफ ने बताया की, एमएस ने एक बार एक कर्मचारी का फोन छीन लिया था। उन्होंने कहा की नर्सिंग स्टाफों के साथ ऐसी बदसलूकी और अभद्रता का खामियाजा अस्पताल प्रशासन को भुगतना होगा, और वो एमएस प्रो. केके गुप्ता के इस्तीफा देने तक धरने पर बैठे रहेंगे।
बता दे की, प्रो. केके गुप्ता ने इस सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताते कहा की, उन्होंने किसी नर्सिंग स्टाफ पर हाथ नही उठाया है, और वो सिर्फ व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने गए थे, कहा किसी मरीज के परिजन और नर्सिग स्टाफ आपस में कहासुनी कर रहे थे।