भाजपा नेता ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से जावेद हबीब के पार्लर बंद करवाने की मांग की

भोपाल/इंदौर। मध्य प्रदेश की भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के प्रदेश भर में जितने पार्लर हैं, उन्हें बंद करवाने की मांग की है।
बग्गा ने हबीब के उस वीडियो के विरोध में यह बात कही, जिसमें वह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित एक कार्यशाला के दौरान एक महिला के बाल संवारते वक्त उसके बालों पर कथित रूप से थूकते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इसे भी पढ़ें: India- China Commander Level Talks | भारत और चीन के बीच कार्प्स कमांडर स्तर की वार्ता का 14वां दौर 12 जनवरी को होगा!

उन्होंने कहा कि हबीब का यह कृत्य उन ग्राहकों के विश्वास के साथ मजाक है, जो उनसे अपने बाल संवारते हैं।
बग्गा ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘महिला के सिर में थूक कर जावेद हबीब ने जिस प्रकार की घटिया हरकत की है, मैं आप सभी माताओं, बहनों एवं किशोरियों से आग्रह करती हूं कि इस जावेद हबीब थूक वाले के जितनी अकादमी, केन्द्र, पार्लर एवं सलोन हैं, आइये हम सब मिलकर उसका बहिष्कार करें।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘साथ ही साथ मुख्यमंत्री से भी मेरा आग्रह है कि प्रदेश भर में इसकी जितनी भी शाखा चल रही हैं, उसे बंद करवा दें।’’

इसे भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस में लावारिस पड़े करोड़ों रुपये से होगा वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण

इससे कुछ ही घंटे पहले, पुलिस-प्रशासन को हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के इंदौर स्थित वाणिज्यिक प्रतिष्ठान 48 घंटे के भीतर बंद कराने का ‘‘अल्टीमेटम’’ देते हुए इंदौर के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने शहर में हबीब के प्रतिष्ठान नहीं चलने देने का संकल्प लिया है।
विजयवर्गीय ने ट्विटर पर वीडियो जारी कर कहा, ‘‘यह वीडियो पुलिस और प्रशासन के सभी जिम्मेदार अधिकारियों के लिए है। वे इंदौर में 48 घंटे के भीतर हबीब के सलून और प्रशिक्षण केंद्र बंद कराएं, वरना हम इनके संचालन के खिलाफ आंदोलन करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि वह हबीब द्वारा एक महिला के बाल संवारे जाने के दौरान उसके बालों पर थूकने के कृत्य का ‘‘दिल की गहराइयों से’’ विरोध करते हैं। विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘हमने संकल्प लिया है कि हम इंदौर में हबीब के वाणिज्यिक प्रतिष्ठान नहीं चलने देंगे।’’

आकाश विजयवर्गीय, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं और नवंबर 2018 का पिछला विधानसभा चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने हैं।
इस बीच, इंदौर के एक अन्य भाजपा नेता सुमित मिश्रा ने हबीब के थूकने वाले वीडियो पर तीखी आपत्ति जताते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। मिश्रा ने कहा,‘‘बड़ी हैरानी की बात है कि हबीब खुद को भाजपा का सदस्य बताता है। मैंने पत्र में नड्डा से मांग की है कि इस व्यक्ति को पार्टी से तत्काल बाहर निकाला जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed