कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे बीजेपी विधायक, किसान ने सरेआम जड़ा थप्पड़

बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता को एक किसान नेता ने थप्पड़ मारा है। थप्पड़ मारने की वजह अभी साफ नहीं है। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक उन्नाव सदर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। हुआ यह कि सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक क्षेत्र के गांव जंगेनगर चौराहा पर प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन में अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी की आदमकद प्रतिमा की स्थापना बुधवार को सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कराई थी। इसी प्रतिमा का अनावरण समारोह आयोजित हुआ। सांसद साक्षी महाराज ने प्रतिमा का अनावरण किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर बीजेपी ने दिया मौन धरना, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता को एक शख्स स्टेज पर पहुंचकर थप्पड़ रसीद कर दिया। थप्पड़ मारने वाले शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने दबोच लिया है। किसान ने भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) की टोपी पहनी हुई थी। उसके हाथ में लाठी भी थी। वहीं विधायक ने थप्पड़ मारने की बात से इंकार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed