कोरोना केस में आई बढ़ोतरी देख AIIMS हुआ अलर्ट, रूटीन भर्ती पर रोक गैरजरूरी सर्जरी भी बंद

0
अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कोरोना के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ डीके शर्मा की ओर से शुक्रवार को एक चिट्ठी जारी की गई। जिसमें कहा गया कि एम्स में रूटीन भर्ती पर रोक लगा दी गई है, इसके साथ-साथ गैरजरूरी सर्जरी भी बंद कर दी गई है।
 एम्स की तरफ से कहा गया कि, एम्स में नए और फॉलोअप मरीजों के लिए सिमित प्रतिबंधित रजिस्ट्रेशन के साथ ओपीडी सर्विस चालू रहेगी। फिलहाल सभी स्पेशयलिटी क्लीनिकों को बंद कर दिया जाएगा और स्पेशयलिटी क्लीनिक फॉलोअप मरीजों को केवल फॉलोअप अपॉइंटमेंट स्लॉट में ही रजिस्टर्ड किया जाएगा।इसके अलावा सभी नियमित भर्ती और गैरजरूरी सर्जरी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।
 आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में अभी कोरोना के 30,000 से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 24 वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अस्पतालों में मरीजों की भर्ती बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस लहर के जल्दी ही पिक पर पहुंचने की आशंका है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 17000 नए मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 17 फ़ीसदी है।
 दिल्ली में ओमिक्रॉन का कहर भी बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामलों की बात करें तो यहां कोरोना के इस नए वैरीयंट के 465 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अगर बात दिल्ली में कोरोना से हुई मौतों की करें तो यहां कोरोना से कुल 25,127 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना से मौत की दर 1.69 फीसद है। यहां 14,937 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *