जैश-ए-मुहम्मद की रडार पर नागपुर के कई इलाके, बढ़ाई गई आरएसएस मुख्यालय की सुरक्षा
Maharashtra | Yesterday, we received info that a few Jaish-e-Mohammed terrorists conducted a recce of some places in Nagpur. We have registered an offence under the Unlawful Activities (Prevention) Act, it is being investigated by the Crime Branch: Nagpur Police Commissioner pic.twitter.com/s1idwLxMJS
— ANI (@ANI) January 7, 2022 नागपुर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बयान में कहा कि पिछले कुछ दिनों से खबर आई थी कि जैश-ए-मुहम्मद के कुछ आतंकी नागपुर के कुछ इलाकों में रेकी की थी। इसी को लेकर पुलिस ने पर सक्रिय हो गई है। हमने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है, इसकी जांच अपराध शाखा द्वारा की जा रही है। सुरक्षा को लेकर उन्होंने बताया कि नागपुर के अहम इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए गए हैं। कई जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही साथ लोगों को भी एतिहाद बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं। नागपुर के कई इलाकों में पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।