जहां पीएम की सुरक्षा में चूक हुई, वहीं पाकिस्तानी नाव क्यों मिली? सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की जांच

0

पंजाब के जिस फिरोजपुर जिले में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई उसी जिले में एक पाकिस्तानी नाव मिली है। ये नाव सतलुज नदी में मिली है। बीएसएफ ने इसे बरामद किया है। नाव के मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

 

 

 

 

5 जनवरी को हुई घटना को देखते हुए इसे भी एक गंभीर घटना माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह नाव यहां कब आई, इसमें कौन लोग सवार थे और इसे यहां लाए जाने का मकसद क्या था।

 

 

संदिग्ध पाकिस्तानी नाव जहां से बरामद की गई है, वहां से सतलुज नदी पाकिस्तान से भारत में दाखिल होती है। नाव मिलने के बाद जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी है कि नाव आकस्मिक आ गई है या इसमें सवाल होकर कोई आया था। बता दें कि जहां पीएम मोदी का काफिला बीते दिनों फंसा था वो फिरोजपुर प्रदेश का काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है। इसकी सीमाएं पाकिस्तान से लगती हैं। हथियारों के साथ साथ ड्रग्स की भी यहां धडल्ले से तस्करी होती है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *