नोएडा में लगा मिनी लॉकडाउन, सिनेमा हॉल और मॉल 50% क्षमता में खुलेंगे, जिम स्विमिंग पूल हुए बंद
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश में एक बार फिर मिनी लॉकडाउन और वीकेंड कर्फ्यू का दौर शुरू हो गया है। अब खबर है कि नोएडा में भी मिनी लॉकडाउन लगाने की तैयारी कर ली गई है। राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पहले तो गाजियाबाद में होने वाली सीएम योगी की रैली को रद्द किया गया। उसके घंटे भर बाद ही इस मिनी लॉकडाउन की तैयारी कर ली गई। ताजा दिशानिर्देशों के मुताबिक बिना मास के अब दुकान में सामान नहीं मिलेगा इसके अलावा जिम और स्विमिंग पूल भी बंद कर दिए गए हैं।
जिला प्रशासन का आदेश है कि मॉल और सिनेमा हॉल भी 50% क्षमता के साथ ही खोले जाएंगे। अगर इसका उल्लंघन किया गया तो कड़ी कार्यवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने भी महकमे को सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं। सभी नियम कायदों का पालन जिले के एसडीएम कराएंगे।
नोएडा के कई बड़ी आईटी कंपनियों के दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम का फार्मूला अपनाने के लिए कहा गया है। हालांकि अभी इस तरह का कोई भी फैसला सरकारी दफ्तरों के लिए नहीं आया है। आपको बता दें इससे पहले नोएडा में ओमिक्रन का एक मरीज मिला था जो पैरामाउंट सोसायटी में रहता है। इसे वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी। हालांकि अभी पूरे सूबे में कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों की संख्या कम है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 709 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 2,000 से अधिक होकर 2404 तक पहुंच गई है। इससे एक दिन पहले गुरुवार को 600 मरीज मिले थे। वहीं बुधवार को 500 कोरोना संक्रमित मिले थे।
यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी को देखते हुए मंगलवार को राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 14 जनवरी तक दसवीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही बीते कल यानी 6 जनवरी से यूपी में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया। राज्य में चौबीस घंटे में दो हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में लखनऊ और गाजियाबाद में भी करो ना के मामलों में काफी उछाल देखा गया है।
