हेयर ड्रेसर जावेद हबीब पर महिला के बालों पर थूकने को लेकर मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर (उप्र)। मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक महिला के बाल बनाते हुए उस पर थूकने को लेकर मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
तीन जनवरी को यहां एक कार्यशाला में हुई इस घटना का वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ।

इसे भी पढ़ें: अभिनेत्री स्वरा भास्कर कोरोना वायरस से संक्रमित

 

वीडियो में हबीब को वहां आए लोगों से यह कहते हुए सुना गया, ‘‘अगर पानी की कमी है तो थूक का इस्तेमाल करो’’।
पुलिस ने बताया कि बड़ौत शहर की निवासी पूजा गुप्ता की शिकायत पर यहां मंसूरपुर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। शिकायत के अनुसार, कार्यशाला के दौरान हबीब ने पूजा गुप्ता के बालों पर थूका था।

इसे भी पढ़ें: अभिनेत्री स्वरा भास्कर कोरोना वायरस से संक्रमित

 

हबीब पर भारतीय दंड संहिता की धारा 355 और महामारी रोग कानून, 1897 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस बीच, हिंदू कार्यकर्ताओं ने हबीब के खिलाफ प्रदर्शन किया और उन पर कार्रवाई करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *