Covid-19 Cases In India | बेकाबू हो रहा कोरोना वायरस, 24 घंटे में 1,17,100 नए मामले दर्ज, ऑमीक्रोन 3000 के पार

0
पिछले कुछ ही दिनों में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने दस्तक दे ही हैं इस लिए ही 10 हजार से सीधे कोरोन केस एक हफ्ते में 1 लाख तक पहुंच गये हैं। तीसरी लहर में रोजाना जिस तरह से कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे है उससे लग रहा हैं कि कोरोना बेकाबू हो गया हैं।   
 
भारत में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस 
भारत ने पिछले 24 घंटों में 1,17,100 नए मामले दर्ज किए हैं, जो पिछले दिन की तुलना में 28.8% अधिक है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों ने शुक्रवार को दिखाया। यह कुल केसलोएड को 3,52,26,386 तक ले आया।
 

इसे भी पढ़ें: बाल काटते वक्त जावेद हबीब ने महिला के बालों पर क्यों थूका? सामने आया सच, महिला आयोग ने लिया कड़ा एक्शन  

पांच राज्यों से आ रहे हैं सबसे ज्यादा मामले
पिछली बार भारत ने दैनिक मामलों में 1 लाख का आंकड़ा 6 जून, 2021 को पार किया था। सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्य 36,265 मामलों के साथ महाराष्ट्र हैं, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 15,421 मामले, दिल्ली में 15,097 मामले, तमिलनाडु में 6,983 मामले और कर्नाटक में 5,031 मामले हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 302 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 4,83,178 हो गई है। केरल (221) में सबसे अधिक हताहत हुए, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 19 दैनिक मौतें हुईं।
 

इसे भी पढ़ें: पूर्व सीएम की सुरक्षा में हुई चूक, हरीश रावत के मंच पर छुरा लेकर पहुंचा शख्स, मची अफरा तफरी

 
भारत की रिकवरी दर अब 97.57 फीसदी 
भारत की रिकवरी दर अब 97.57 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में कुल 30,836 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,43,71,845 हो गई। भारत का सक्रिय केसलोएड अब 3,71,363 है। टीकाकरण के मोर्चे पर, भारत ने पिछले 24 घंटों में कुल 94,47,056 खुराकें दीं, जिससे प्रशासित खुराकों की कुल संख्या 1,49,66,81,156 हो गई।
 
देश में अब तक ओमिक्रोन के 3007 केस दर्ज
देश में अब तक ओमिक्रोन से 3007 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इसमें से 1199 मरीज ठीक हुए है। देश में इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 7 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में नये वरिएंड के सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *