27 पूर्व आईपीएस अधिकारियों ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, पीएम की सुरक्षा में हुई चूक की जांच कराने की मांग की
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला अब बड़ा बनता जा रहा है। पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर अब 27 पूर्व आईपीएस अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को लेकर जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग की है। पूर्व आईपीएस अधिकारियों ने पंजाब में हुई कल की घटना को पूर्व नियोजित बताया है। इसके साथ ही उन्होंने इस घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi News Updates: PM मोदी का रास्ता रोकने वालों की इस नेता ने की तारीफ, पढ़िए अन्य बड़ी खबरें
कुल 27 आईपीएस अधिकारियों- पंजाब के पूर्व डीजीपी पीसी डोगरा, पूर्व डीजीपी महाराष्ट्र प्रवीण दीक्षित के नेतृत्व में पूर्व डीजीपी, डीजी, अतिरिक्त डीजी और सीओपी के ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखकर पंजाब सरकार और पुलिस द्वारा सुनियोजित सुरक्षा चूक में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। गौरतलब है कि पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त चूक की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था। इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे। घटना के बाद प्रधानमंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना दिल्ली लौट आए।
इसे भी पढ़ें: पैंगोंग क्षेत्र में चीन के पुल निर्माण पर विदेश मंत्रालय ने कहा, सरकार इस पर करीब से नजर रख रही है
हालांकि, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई और इसके पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं थी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनकी सरकार किसी भी जांच को तैयार है। आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के फिरोजपुर दौरे को लेकर चूक की घटना की समग्र जांच के लिये दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का बृहस्पतिवार को गठन किया।
