मायावती ने मुनकाद को मेरठ मंडल की सौंपी जिम्मेदारी बनाया सेक्टर प्रभारी
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सियासी उर्वरा जमीन तलाश रही बसपा ने बुधवार को बड़ा फेरबदल कर दिया। बसपा के संगठन को मजबूत करने और विधानसभा चुनाव में पार्टी को अधिक से अधिक प्रत्याशियों की जीत के लिए हाईकमान ने राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व राज्यसभा सांसद बाबू मुनकाद अली को आगरा, फैजाबाद, देवीपाटन के साथ-साथ मेरठ मंडल का भी सेक्टर प्रभारी बनाया है। अब वह पहले से ही लगाई गई जंबो टीम का भी नेतृत्व करेंगे। अभी तक पार्टी ने उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश में तीन मंडल की जिम्मेदारी दी हुई थी। बढ़ती चुनावी सरगर्मियों के साथ बसपा के पैतरें से सियासी दलों में हलचल तेज हो गई है।
पूर्व राज्यसभा सांसद बाबू मुनकाद अली बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती के करीबी माने जाते रहे हैं। मेरठ मंडल में सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी अभी तक समशुद्दीन राइन निभाते आ रहे हैं, पार्टी हाईकमान ने मेरठ मंडल में भी पार्टी को मजबूत करने के लिए बाबू मुनकाद अली को सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। मेरठ मंडल की जिम्मेदारी से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। इस संबंध में बाबू मुनकाद अली का कहना है कि बहन जी ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है, उसको बखूबी निभाया जाएगा। उन्होंने कहा गुरुवार को मेरठ पहुंचकर पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली जाएगी। विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिक से अधिक प्रत्याशियों को जिताया जाएगा।