राजनारायण स्मारक पार्क का नाम बदले जाने पर सपा ने जताई आपत्ति, कमिश्नर को दिया पत्रक

0

वाराणसी। वाराणसी स्मार्ट सीटी प्रोजेक्ट के तहत संवारे गए बेनियाबाग पार्क से लोकतंत्र सेनानी राजनारायण का नाम हटाए जाने के विरोध में आज समाजवादी पार्टी के प्रतिनधिमंडल ने कमिश्नर दीपक अग्रवाल से मुलाकात कर पत्रक सौपा। पूर्व मंत्री मनोज राय धुपचंडी ने बताया कि, बेनियाबाग पार्क जो पहले लोक बंधु राजनारायण के नाम पर था, उसे भाजपा सरकार ने परिवर्तित कर बेनियाबाग पार्क दिया। 

इसे भी पढ़ें: पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर बरसे अमित शाह, बोले- भाजपा ने समाजवादी पार्टी की A,B,C,D पर फेर दिया पानी

पूर्व मंत्री मनोज राय धुपचंडी ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत के समय यहां महारानी विक्टोरिया की प्रतिमा लगी थी, जिसे गुलामी का प्रतीक मानते हुए लोकबंधु राजनारायण ने ना सिर्फ आंदोलन किया बल्कि, उसे तोड़ भी दिया था। प्रतिमा तोड़े जाने के बाद उन्हें तीन माह की जेल हुई थी, बाद में इस पार्क का नाम बेनियाबाग हो गया। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर, मुलायम सिंह ने पार्क का नाम राज नारायण स्मारक पार्क कर दिया गया था, तबसे पार्क उसी नाम से जाना जा रहा था। राज नारायण जी काशी के गौरव थे। विकास योजनाओं के दौरान इस पार्क को फिर से बेनियाबाग का नाम दिया जा रहा है, जिसे लेकर लोगों में रोष है। 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव के जेब में दिखी बोतल, योगी बोले- स्वीडिश ब्रांड लेकर नौटंकी कर रहे बबुआ

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने सपा जनों को भरोसा दिलाया कि पार्क पूर्ववत नाम उसी तरह कर दिया जाएगा। पत्रक सौंपने वालों मे प्रमुख रूप से मनोज राय धुपचंडी, जिलाध्यक्ष सुजित यादव “लक्कड”, सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव संदीप सिंह स्वर्णकार, पूर्व प्रदेश सचिव मनोज यादव गोलू, विधानसभा अध्यक्ष अजय चौधरी, वरिष्ठ नेता हरीश सिंह बंगगड , प्रदेश सचिव राजू यादव, महिला सभा महानगर अध्यक्ष पूजा यादव, छात्र अध्यक्ष विमलेश यादव,वरिष्ठ चिकित्सक पुष्पा चौपाल,नीरू पाण्डेय,जयराम यादव, आदि लोग शामिल थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed