MP पंचायत चुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग ने किया रद्द
भोपाल। मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव रद्द करने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग फैसला ने बड़ा फैसला लिया है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद फिर राज्य निर्वाचन आयोग के पाले मामला पहुंच गया था। निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को रद्द करने का ऐलान किया है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदश पंचायत चुनाव को निरस्त कर दिया गया था। शिवराज कैबिनेट की मुहर के बाद चुनाव निरस्त करने के प्रस्ताव पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भी हस्ताक्षर कर दिए था। राज्यपाल की मुहर के बाद गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया था।
वहीं पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर राजनीतिक उठापटक जारी थी। शिवराज सरकार ने पंचायत चुनाव टालने का फैसला किया था। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही विधानसभा में प्रस्ताव पारित करा चुके थे। इसके तहत बिना ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव नहीं कराए जाएंगे।