झामुमो जिला उपाध्यक्ष समद अली ने किया गरीबों के बीच कंबल का वितरण

0
  • सीएम हेमंत सोरेन का सपना है कि गरीबों को उनका हक मिले : समद अली

झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर (संवाददाता) : हिरणपुर प्रखंड के धोवाडांगा के आजाद चौक में सोमवार को एक समारोह आयोजित कर गरीब, असहाय, विधवा, विकलांगों के बीच 500 लोगो को कम्बल का वितरण किया गया। धोवाडांगा, लखनपुर, रामपुर, बड़तल्ला, मंझलाडीह सहित अन्य ग्राम के सैकड़ों असहाय, वृद्ध मौजूद थे।

 

समारोह की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष विकास साहा ने किया। मुख्य अतिथि झामुमो जिला उपाध्यक्ष समद अली ने कहा कि कड़ाके की इस ठंड में गरीबों, असहायों को कंम्बल देना सबसे पुण्य कार्य है। सैकडों गरीबों को जिला उपाध्यक्ष समद अली ने बाटा कम्बल समद अली ने कहा कि हेमंत सरकार की ओर से दी जा रही विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा हेमंत सरकार का सपना है कि गरीबों को उनका हक मिले। कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से अछूता न रहे। प्रखंड उपाध्यक्ष विकास साहा ने कहा कि हेमंत सरकार हर जाति व समुदाय को जोड़कर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा राज्य सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। आवास, पेंशन, शौचालय और किसान सम्मान निधि जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं गरीबों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है।

 

 

मौके पर झामुमो के सुबोध साहा, करुणा साहा, नारायण साहा, एंदादुल अंसारी , रहीम अंसारी, खबीर अंसारी, चंद्रमोहन साहा, कृष्णा कुमार भगत, राजकुमार साहा, कुलेश साहा, कृष्णा पंडित, शुभान अंसारी, छोटू अंसारी आदि मौजूद थे।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *