दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले, संक्रमण की दर में वृद्धि

0

नयी दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले सामने आए, जो कि 13 जून के बाद से अब तक प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में महामारी से एक मरीज की मौत हो गई और संक्रमण की दर बढ़कर 0.43 प्रतिशत हो गई। दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 25,104 मरीजों की मौत हो चुकी है।

#COVID19 | Delhi reports 249 positive cases, one death, and 96 recoveries in the last 24 hours. Active cases 934

Total positive cases 14,43,062
Total deaths 25,104 pic.twitter.com/hutS1OopyD

— ANI (@ANI) December 25, 2021 आंकड़ों के अनुसार, 13 जून को 255 मामले सामने आए थे, संक्रमण की दर 0.35 प्रतिशत थी तथा और उस दिन 23 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी। विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 14,43,062 मामले सामने आ चुके हैं और 14.17 लाख से ज्यादा लोग कोविड से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। दिसंबर में अब तक महामारी से छह मरीजों की मौत हुई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed