ओमीक्रोन से लड़ाई के लिए केजरीवाल सरकार तैयार, मुख्यमंत्री बोले- ऑक्सीजन का पूरा इंतजाम है
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ओमीक्रोन को लेकर आपात बैठक की। इस बैठक के बाद उन्होंने बताया कि आज मैंने विभिन्न विभागों के साथ ओमिक्रोन पर एक बैठक की। उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन में मौतें काफी कम होती है लेकिन फैलता काफी तेजी के साथ है। हमने अपनी टेस्टिंग क्षमता 3 लाख टेस्ट प्रतिदिन तक बनाई है। कोविड की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में सबसे ज्यादा 26-27 हज़ार मामले प्रतिदिन दर्ज़ किए गए। इस बार हम एक लाख मामले प्रतिदिन से निपटने के लिए तैयार हैं।
इसे भी पढ़ें: 16 राज्यों में Omicron की दस्तक, दिल्ली-मुबंई में भी बढ़ने लगे कोरोना के मामले
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हम होम आइसोलेशन को काफी मजबूत बना रहे हैं। जो टीम घरों में जाएंगी, अभी क्षमता 1000 मामले प्रतिदिन की है, इसे एक लाख मामले प्रतिदिन तक ले जाएंगे। अगर एक लाख घरों का भी प्रतिदिन दौरा करना पड़ा तो करेंगे। 2 महीने के लिए दवाइयों का स्टॉक तैयार किया जा रहा है। ऑक्सीजन का भी पूरा इंतजाम है।
इसे भी पढ़ें: बाइडेन ने कोविड से बचने के लिए फरमान नहीं सुनाए, आग्रह का रुख अपनाया
उन्होंने कहा कि पिछली बार हमारे पास ऑक्सीजन को लाने के लिए ट्रक नहीं थे। इसीलिए हमने 15 ट्रक का इंतजाम किया है, ताकि ऑक्सीजन लाई जा सके। क्योंकि पिछली बार केंद्र सरकार ने दूसरे राज्यों से हमारे लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की थी।
.@ArvindKejriwal govt prepared to fight #Omicron :
▪️Built a capacity for 3 LAKH TESTS/DAY
▪️Prepared to deal with 1 LAKH CASES/DAY
▪️Strengthened Home Isolation module
▪️Prepared teams to visit 1 LAKH HOMES/DAY
▪️2 Month Buffer Stock of medicines
▪️15 Tankers for storing Oxygen pic.twitter.com/hgxdsJ3uoe
— AAP (@AamAadmiParty) December 23, 2021