पत्नी और बेटी को कोरोना होने के बाद अखिलेश का बड़ा फैसला, 3 दिन तक नहीं करेंगे रैली, मुख्यमंत्री ने फोन कर जाना हालचाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के घर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। आपको बता दें कि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी एक बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। डिंपल यादव ने खुद बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने 3 दिनों तक रैली नहीं करने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने खुद का कोरोना टेस्ट कराया। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त कोरोना पॉजिटिव होने पर अस्पताल में दाखिल 

डिंपल ने ट्वीट में लिखा कि मैंने कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है। हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।

मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है।

मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है।

अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है।

हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।

— Dimple Yadav (@dimpleyadav) December 22, 2021 

इसे भी पढ़ें: चीन ने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर उत्तरी शहर शियान में लॉकडाउन लगाया

वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जैसे ही इसकी जानकारी प्राप्त हुई, उन्होंने अखिलेश यादव से फोन पर बात की और उनका हालचाल जाना। भले ही अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ के बीच राजनीतिक रिश्ते अच्छे न हों लेकिन दोनों के बीच अक्सर मुलाकात होती रहती है। अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव की जब तबीयत खराब थी तो मुख्यमंत्री योगी उनसे मिलने भी गए थे। आपको बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में सपा प्रमुख अखिलेश संक्रमित हुए थे। फिलहाल अखिलेश समाजवादी विजय रथ यात्रा पर निकले हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed