Prabhasakshi Newsroom।16 राज्यों में Omicron की दस्तक, दिल्ली-मुबंई में भी बढ़ने लगे कोरोना के मामले

देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के नए मामलों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। अब तक देश में ‘ओमीक्रोन’ के 236 नए मामले आ चुके हैं। जिनमें से 104 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए। ये मामले 16 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि महाराष्ट्र में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के सबसे अधिक 65 मामले, दिल्ली में 64, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 21, कर्नाटक में 19 और केरल में 15 मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल प्रतिदिन कोविड-19 के मामले स्थिर है। आज भी 7,495 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,65,976 हो गई।

India reports 7,495 new #COVID19 cases, 6,960 recoveries, and 434 deaths in the last 24 hours.

Active cases: 78,291
Total recoveries: 3,42,08,926
Death toll: 4,78,759

Total Vaccination: 1,39,69,76,774

Total number of #Omicron cases 236 pic.twitter.com/CVRFJu1mXS

— ANI (@ANI) December 23, 2021 वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 78,291 रह गई है। 434 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,78,759 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 56 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 78,291 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को लेकर नयी चिंताओं के बीच आज को देश की कोविड​​​​-19 स्थिति पर एक बैठक करेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: लोग कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने में ढिलाई बरत रहे : एम्स के निदेशक गुलेरिया

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और ओमीक्रोन स्वरूप का संक्रमण फैलने के खतरे के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दिल्ली में क्रिसमस और नववर्ष के जश्न को लेकर कोई जमावड़ा नहीं हो। हालांकि रेस्तरां और बार का संचालन नियमों के अनुसार चलता रहेगा। विवाह संबंधीकार्यक्रमों में अधिकतम 200 लोगों के उपस्थित होने की अनुमति होगी। दिल्ली में बुधवार को 125 मामले सामने आए, जो 22 जून के बाद से सबसे अधिक हैं। 22 जून को संक्रमण के 134 मामले सामने आए थे। वहीं देश की आर्थ‍िक राजधानी में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 490 नए मामले सामने आए हैं। 15 अक्‍टूबर के बाद यह पहला मौका है जब इतनी संख्‍या में नए मरीज मिले हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,201 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से 376 ज्यादा थे। इसके साथ ही पिछले एक दिन में महामारी से आठ और मरीजों की मौत हो गई।  
 

इसे भी पढ़ें: ओमीक्रोन : थाईलैंड ने भारतीय यात्रियों के लिए देश में प्रवेश के नियमों में बदलाव किया

चीन ने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर उत्तरी शहर शियान में लॉकडाउन लगाने का बुधवार को आदेश दिया। वहीं, पोलैंड में कोविड-19 के 775 मरीजों की मौत दर्ज की गई जोकि महामारी की हालिया लहर में एक दिन में सर्वाधिक मृतक संख्या है। दक्षिण कोरिया में कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में 109 लोगों की मौत हुई है, जो कि नया दैनिक रिकॉर्ड है। ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोना के 106,122 नए मामले दर्ज किए गए। पहली बार दैनिक आंकड़ा एक लाख से ज्यादा दर्ज किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed