देशभर में चीनी मोबाइल कंपनियों पर IT की रेड, करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला
भारत में चीनी मोबाइल कंपनियों पर इनकम टैक्स विभाग की बड़ी स्ट्राइक हुई है। देशभर में चीन की कई मोबाइल कंपनियों पर इनकम टैक्स की रेड हुई है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद और बैंगलुरु में इनकम टैक्स अधिकारियों ने रेड मारी है। देश के 6 शहरों में छापेमारी की कार्रवाई आज सुबह 9 बजे शुरू हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन की इन मोबाइल कंपनियों पर सैकड़ों करड़ो की टैक्स की चोरी का मामला सामने आया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का कहना है कि चीन की कंपनियां खर्च ज्यादा दिखाकर घाटा दिखाती थी।
इसे भी पढ़ें: डिफॉल्टर घोषित होगा पाकिस्तान? किसी भी देश के कंगाल होने के पीछे क्या वजह होती है
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को ये जानकारी मिल रही थी कि चीन की कुछ मोबाइल कंपनियां अपना ज्यादा खर्च दिखा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने आप को ये दिखा रहे थे कि वो घाटे में चल रहे हैं। पिछले कुछ सालों में टैक्स की मोटी रकम की चोरी इन लोगों ने की है। इनकम टैक्स विभाग को इस बात की जानकारी मिली और उसके बाद आज सुबह न केवल दिल्ली-एनसीआर बल्कि मुंबई, बेंगलुरु समेत कई ठिकानों पर चीनी कंपनियों के ऑफिस के हेड के घर और दफ्तर पर छापेमारी की कार्वाई की गई। बताया जा रहा है कि इनके पार से कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिसमें टैक्स चोरी के आरोप साबित होते नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: बीजिंग ओलंपिक के अखाड़े में कूटनीति का खेल, चीन के साथ पुतिन, ड्रैगन की निरंकुशता को यूरोपीय संघ की सीधी चुनौती
गौरतलब है कि इससे पहले भी जांच एजेसियों द्वारा चीन से जुड़ी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। ट्रांसपोर्ट से लेकर लोन अप्लिकेशन कंपनियों तक, कई जगह पर कार्रवाई हुई है। हाल ही में चीन की ZTE कंपनी पर भी आयकर विभाग का छापा पड़ा था। तब अधिकारियों ने बताया था कि कंपनी द्वारा टैक्स से जुड़े कई नियमों का उल्लघंन किया गया था।
