कोरोना के नए खतरे को देखते हुए अलर्ट पर दिल्ली सरकार, रामलीला मैदान को कोविड अस्पताल में किया तब्दील

दक्षिण अफ्रीका से चला कोरोना वायरस का नया वैरियंट ओमिक्रोन दुनिया के तमाम देशों तक पहुंच चुका है। इस नए वायरस के आने के बाद स्वास्थ्य गलियारों में कोविड-19 की बूस्टर डोज की भी चर्चा शुरू हो गई है। भारत में भी कोरोना वायरस के इस नए वैरियंट को लेकर चिंता है। भारत में अब तक इस संक्रमण के 113 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें लगातार इजाफा हो रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी ओमीक्रोन के शुक्रवार को 12 मामले सामने आए। अब तक दिल्ली में ओमीक्रोन के 22 में से 10 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली सरकार ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए अलर्ट मोड पर है।
 दिल्ली के चार बड़े प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना वायरस के नए वैरियंट से संक्रमित हुए मरीजों का इलाज होगा। दिल्ली सरकार ने सर गंगा राम अस्पताल, मैक्स अस्पताल (साकेत), फोर्टिस अस्पताल (वसंत कुंज), और बत्रा हॉस्पिटल ओमिक्रोन डेडीकेटेड केंद्रों में बदल दिया है। इस तरह अब एलएनजेपी अस्पताल समेत दिल्ली के कुल पांच अस्पतालों में ओमीक्रोन का इलाज होगा।
 रामलीला मैदान भी कोविड अस्पताल में बदला
 संक्रमण के खतरे की आहट को सुनते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में हाईटेक 500  बेड्स से लैस कोविड अस्पताल बनाया गया है। कोविड-19 के बढ़ते मरीजों को देखते हुए रामलीला मैदान को पूरी तरह से कोविड अस्पताल में बदल दिया गया है। यहां मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों की एक खास टीम तैयार की गई है। यह टीम 24 घंटे अस्पताल में मौजूद रहेगी। एलएनजेपी अस्पताल के डायरेक्टर सुरेश कुमार ने कहा यहां पर 500 बेड लगाए गए हैं, हर बेड की खास बात यह है कि यह पूरी तरह हाईटेक हैं। यह सभी 500 बेड पैरामाउंट बेड्स हैं। इन सभी बेड पर पोर्टेबल वेंटीलेटर लगाए गए हैं, साथ ही इन बेड पर एक मॉनिटरिंग सिस्टम भी इंस्टॉल्ड है। इन बेड पर पोर्टेबल वेंटीलेटर्स के साथ-साथ परमानेंट वेंटिलेटर भी रखे गए हैं।
ओमिक्रोन के खतरे को लेकर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ओमिक्रोन का संक्रमण 91 देशों में फैल चुका है, लेकिन जिस तरह से यह नया ट्रेन पैर पसार रहा है, उसे भारत के चिंताएं बढ़ रही हैं। अब तक भारत में ओमिक्रोन वायरस के 113 मरीज मिल चुके हैं। शुक्रवार को भी यहां 26 मामले आए, जिनमें दिल्ली में 12 मामले, महाराष्ट्र में आठ, तेलंगाना और केरल में दो दो मामले सामने आए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *