दिल्ली में ‘ओमीक्रोन’ के 12 नए मामले,अधिकतर का हो चुका है टीकाकरण

दिल्ली में ‘ओमीक्रोन’ के 12 नए मामले,अधिकतर का हो चुका है टीकाकरण

नयी दिल्ली| दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 12 नए मामले सामने आने के बाद इसके कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि इन मरीजों में से ज्यादातर का ‘टीकाकरण’ हो चुका है और इनमें ‘संक्रमण के लक्षण’नहीं हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि 22 मरीजों में से 10 को छुट्टी मिल चुकी है।

लोक नायक अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि ज्यादातर मरीजों का टीकाकरण हो चुका है और उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। इस अस्पताल में ओमीक्रोन मामलों के उपचार और मरीजों को पृथक करने के लिए विशेष सुविधा तैयार की गई है।

डॉक्टर ने बताया, ‘‘इनमें से कुछ मरीजों में संक्रमण के आंशिक लक्षण जैसे कि हल्का बुखार, बदन दर्द और गले में खराश है।’’
डॉक्टर ने बताया कि ओमीक्रोन के दो वे मरीज हैं जो हवाई अड्डे पर आगमन पर संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में आए थे।’’ एलएनजेपी के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में 40 लोग लोक नायक अस्पताल के विशेष सुविधा केंद्र में भर्ती हैं।

जैन ने बृहस्पतिवार को बताया था कि कई अंतरराष्ट्रीय यात्री इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं। वहीं, उन्होंने मंगलवार को कहा था कि ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के मामले अभी सामुदायिक स्तर पर नहीं फैले हैं और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

ओमीक्रोन स्वरूप से उत्पन्न खतरे के मद्देनजर, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार शाम अस्पतालों को डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल कर्मियों, सफाई और सुरक्षा कर्मचारियों सहित अन्य कर्मियों को अनुबंध पर बहाल करने या मौजूदा आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से रिक्त पदों को भरने निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *