गुरुग्राम: अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान श्रमिकों को पीटते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल

गुरुग्राम| गुरुग्राम में अतिक्रमण-रोधी अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा एक श्रमिक परिवार को डंडों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को नाम सार्वजनिक नहीं करने कीशर्त पर कहा कि व्यवस्था कायम रखने के लिये पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।
सोहना चौक के निकट जेल परिसर की भूमि को खाली कराने के लिये गुरुग्राम नगर निगम ने यह अभियान शुरू किया था।

निगम की अतिक्रमण रोधी टीम पुलिसकर्मियों और जेसीबी के साथ टीम वहां पहुंची। उन्होंने झुग्गियों में रह रहे लोगों से भूमि खाली करने को कहा और फिर जेसीबी से झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया।

वीडियो में दिख रहा है किकुछ महिलाएं और बच्चे निगम की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं जिसने पुलिस को कार्रवाई के लिए प्रेरित किया।इसवीडियो में पुलिसकर्मी एक महिला और बच्चे को डंडों से पीटते देखे जा सकते हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि निगम के अनुरोध पर व्यवस्था कायम करने के लिये पुलिसकर्मियों को वहां भेजा गया था।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने केवल हल्का बल प्रयोग किया और ऐसे अभियानों के दौरान यह आम बात है।

नगर निकाय के अधिकारियों के अनुसार निगम की टीम ने 100 से अधिक झुग्गियों को तोड़ दिया और निवासियों को उस जगह पर दोबारा झुग्गियां नहीं बनाने की चेतावनी दी।
स्नेह बाला (55) उन लोगों में शामिल हैं, जिनकी झुग्गी ढहा दी गई। उन्होंने कहा, हमारे साथ दो दिन का बच्चा भी है और उसकी मां अब भी अस्पताल में है। हमें कोई नोटिस नहीं दिया गया।

इस हालत में हम कहां जाएं?
उन्होंने कहा, हम कई महीने से यहां रहे थे और इस भूमि को लेकर भागने वाले तो नहीं थे। हमें बस कुछ समय चाहिये था। यह अन्याय है।
फरजाना का घर भी अभियान में उजड़ गया।

उसने कहा, हमें सड़कों पर रहने वाले लोग हैं और हमारे सिर पर बस छत थी। लोगों ने हमें कंबल, खाना और अन्य सामान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *