बार के अंदर बना था सीक्रेट रूम जिसमें बंद थी 17 लड़कियां, रिमोट कंट्रोल से खुलता था दरवाजा; देखें वीडियो
मुंबई। मुंबई अपराध शाखा की सामाजिक सेवा इकाई ने अंधेरी स्थित एक बार पर छापा मारा और 11 लोगों को गिरफ्तार किया व 17 महिलाओं को मुक्त कराया। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि छापेमारी रविवार की रात को हुई और बार की दीवार को तोड़ा गया जिनमें महिलाओं को छिपाकर रखा गया था। उन्होंने बताया, “सूचना मिली थी कि बार में महिलाओं से डांस करवाया जाता है। किसी भी छापेमारी से अंदर लोगों को सतर्क करने के लिए बार के पास एक उन्नत इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम स्थापित किया गया था। हमें एक बेसमेंट मिला है जिसमें बेड और एयर कंडीशनर लगा हुआ है। अंधेरी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
There are shocking cases from Mumbai, the capital of Maharashtra. Now, recently, 17 girls have been detained by the Social Service Branch of Mumbai Police in Deepa bar in Andheri last Sunday night. @DGPMaharashtra pic.twitter.com/wIpE2PMYFU
— 𝕄𝕣.ℝ𝕒𝕛 𝕄𝕒𝕛𝕚 (@Rajmajiofficial) December 13, 2021
बार के अंदर से मिला एक सीक्रेट रूम
मुंबई से आई यह खबर काफी चौंका देने वाली है। इस मामले में पुलिस को जो सीक्रेट रूम मिला है वहां से 17 लड़कियों को एक-एक करके निकाला गया है। इस रूम में मेकअप रूम के अंदर बना हुआ था जिसे ढूंढने में पुलिस को लगभग 15 घंटे लग गए। इस रूम में खाने-पीने की भी सुविधाएं उपलब्ध थीं। मुंबई पुलिस की समाज सेवा शाखा के अधिकारी को एक एनजीओ से शिकायत मिली थी बार में कोरोना के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। बार में भारी संख्या में भीड़ जमा रहती है और रोजाना ग्राहक इस बार में लाखों रुपये खर्च करते है। लड़कियों के कारण बार रूरी रात तक खुला रहता है जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस तक को नहीं है। शिकायत के बाद शनिवार को पुलिस ने बार में देर रात छापेमारी की और घंटो तक तलाशी की। छापेमारी के दौरान बार में एक भी लड़की नहीं मिली जिसके बाद पुलिस ने बार के बाथरूम, स्टोरेज रूम , किचन और कई जगहों की तलाशी की लेकिन पुलिस को लड़कियां नहीं मिली।
इसे भी पढ़ें: शादी समारोह में भीड़ ने किया जमकर हंगामा, पूर्व सरपंच की गोली मार कर की हत्या
बार के कर्मचारियों से पूछताछ की घई तो किसी ने भी अपना मुंह नहीं खोला। सुबह होने के बाद पुलिस ने दोबारा से तलाशी शुरू की जिसके बाद उन्हें मेकअप रूम में एक शीशा मिला। पुलिस ने उस शीशे को तोड़ा और उन्हें एक दरवाजा मिला। इस दरवाजे को एक रिमोट से कंट्रोल किया जाता था। पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो अंदर से 17 लड़कियों को निकाला गया। पुलिस सीक्रेट रूम के रिमोट कंट्रोल का पता लगाने में जुटी हुई है साथ ही इस मामले से जुड़े 20 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है और बार को सील कर दिया है।