जिले में झामुमो ने की नव गठित पाकुड़ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति

IMG-20211211-WA0028

 

  • जल्द करे पाकुड़ प्रखंड कमिटी का विस्तार : श्याम यादव

झारखण्ड/पाकुड़ : आज शनिवार को पाकुड़ झामुमो जिला अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय में झामुमो जिला अध्यक्ष सह पर्यवेक्षक श्री श्याम यादव की अध्यक्षता में एक प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे पाकुड़ प्रखंड कमिटी के नवगठन पर विचारोउपरांत जिला सचिव सुलेमान बास्की की उपस्थिति में सर्व सम्मति से प्रखंड अध्यक्ष के पद पर मुस्लेउद्दीन शेख को मनोनीत किया गया तो वही तीन उपाध्यक्षों की नियुक्ति की गई जिसमे अजफरूल सेख, नाईकी सोरेन, दयानंद भगत, जबकि प्रखंड सचिव राजेश सरकार को बनाया गया एवं कोषाध्यक्ष के रूप में नजरूल हक को जिम्मेवारी सौंपी गई है।

 

बताते चले की नवगठित पाकुड़ प्रखंड में कुल 6 पदाधिकारी नियुक्त किए गए। सभी का स्वागत झामुमो जिला सचिव श्री सुलेमान बास्की ने माला पहनाकर किया। जिला अध्यक्ष श्री श्याम यादव ने सभी को झामुमो पार्टी संगविधान के अनुसार पार्टी हित में कार्य करने का निर्देश दिया साथ ही सभी को शुभकमनाएं सहित बधाई दी।

 

वही झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया उधर नवयुक्त पदाधिकारियों ने अपनी जिमेवारियो को सत प्रतिशत पूरा करने की बात कही साथ ही जिला अध्यक्ष, जिला सचिव सहित जिले के तमाम पदाधिकारियों का आभार जताया।

 

मौके पर पूर्व झामुमो जिला प्रवक्ता वंशराज गोप, अल्पसंख्यक अध्यक्ष हबीबुर रहमान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *