नवाब मलिक का दावा, कहा- जल्द ही मेरे घर ‘सरकारी मेहमान’ आ सकते हैं
मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने शुक्रवार रात कहा कि उन्हें पता चला है कि कुछ ‘‘सरकारी मेहमान’’ जल्द ही उनसे मिलने आ रहे हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता ने ट्वीट किया, ‘‘साथियों, मैंने सुना है कि आज या कल में मेरे घर सरकारी मेहमान आने वाले हैं, हम उनका स्वागत करते हैं। डरना मतलब रोज-रोज मरना, हमें डरना नहीं, लड़ना है। गांधी लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से।’’
इसे भी पढ़ें: भारत में ओमीक्रोन के अब तक 25 मामले आए, अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण : सरकार
उन्होंने पिछले महीने दावा किया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने यहां उनके आवास पर रेकी करने की कोशिश की थी और उनके तथा उनके परिवार के सदस्यों के बारे में सूचना जुटाने की कोशिश की थी।
