स्पाइसजेट का विमान ‘तकनीकी खामी’ के चलते मुंबई वापस लौटा

नयी दिल्ली|  विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुंबई से कोलकाता जा रहा उसका 737 मैक्स विमान ‘तकनीकी खामी’ की वजह से मुंबई लौट आया।

अदीस अबाबा के पास 2019 में ‘इथोपियन एयरलाइन्स’ के एक 737 मैक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के तीन दिन बाद भारत में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सभी मैक्स विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी थी। उक्त हादसे में चार भारतीयों समेत 157 लोगों की मौत हो गई थी।

बोइंग की ओर से सॉफ्टवेयर में आवश्यक सुधार किये जाने के बाद डीजीसीए ने इस साल 26 अगस्त को मैक्स विमानों की वाणिज्यिक उड़ानों पर से प्रतिबंध हटा लिया था। स्पाइसजेट ने पिछले महीने अपने मैक्स विमानों का परिचालन वाणिज्यिक उड़ानों के लिए बहाल किया था।

 स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘मुंबई से कोलकाता जा रही स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी-467 ने उड़ान भरने के बाद तकनीकी खामी के चलते वापस आ गई। विमान मुंबई में सुरक्षित उतरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed