नमामि गंगे के सदस्यों ने विश्वनाथ धाम के होने वाले लोकार्पण के अवसर पर निकाली शिवार्चन यात्रा

वाराणसी। तीनो लोकों से न्यारी काशी के पुराधिपति बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार का भव्य कॉरिडोर के रूप में अपने लोकार्पण को पूरी तरह तैयार है। कॉरिडोर निर्माण के जितने भी रुके और शेष बचे हुए काम नही हुए थे वो अब पूरी तरह से पूरा हो चुका है। अब कॉरिडोर का लोकार्पण 13 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों होना सुनिश्चित किया गया है। कॉरिडोर के लोकार्पण से पहले ही पूरे बनारस में उत्सव जैसा  सा माहौल तैयार हो चुका है। इसी परिपेक्ष्य में ‘दिव्य काशी भव्य काशी’ आयोजन अंतर्गत नमामि गंगे के सदस्यों ने दशाश्वमेध घाट माता शीतला के मंदिर से विश्वनाथ मंदिर तक शिवार्चन यात्रा निकाली। 
इसके साथ ही नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला की अगुआई में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी इस यात्रा में बढ़चढ़कर के  भाग लिया। नमामि गंगे के सदस्य भगवान शिव शंकर के प्रतिरूप संग ढोलक, झाज-मजीरों के ताल पर ॐ नमः शिवाय- हर हर महादेव का पूरे रास्ते भर कीर्तन करते हुए चल रहें थे। डमरूओं की तेज गड़गड़ाहट के बीच माथे पर भष्म की त्रिपुंड लगाए हुए, ॐ चिन्हित भगवा ध्वज, बटुकों के शंखनाद और दिव्य काशी-भव्य काशी लिखी हुईं तख्तियां थामें हर कोई कीर्तन गाते हुए यात्रा में एकसाथ चल रहा था। विश्वनाथ दरबार के नए कलेवर के स्वागत में शिवभक्तों के खास उत्साह से काशी के कण कण में भगवान शंकर के होने का सुखद एहसास यात्रा में उपस्थित हर किसी ने किया। 
दशाश्वमेध घाट से विश्वनाथ मंदिर तक पुरुष, महिला बुजुर्ग, युवा और बच्चे  हर कोई बाबा विश्वनाथ के हर हर महादेव व ॐ नमः शिवाय के नारे लगाते रहा और इस उद्घोष से पूरा काशी गुंजायमान हो गया। यात्रा के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि श्री काशीविश्वनाथ धाम का लोकार्पण काशी के लिए एक अभूतपूर्व आयोजन है। महारानी अहिल्याबाई होल्कर के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लिया गया। यह संकल्प अब सच होने को तैयार है। यह लोकार्पण  केवल विश्वनाथ धाम का नही बल्कि पूरे काशी का है। काशी वासियों को पूरे मनोयोग से इस आयोजन से जोड़ने के लिए हमने यह शिवार्चन यात्रा का आयोजन किया है।
इसके साथ ही इस यात्रा में लाट भैरव के डमरू दल के सदस्य डमरू बजाते हुए साथ साथ चल रहे थे। आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी , महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी ,महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल , केवल कुशवाहा,  सत्यम जायसवाल ,  सीमा चौधरी, सारिका गुप्ता, रश्मि साहू, प्रीति जायसवाल,  पुष्पलता वर्मा, भावना गुप्ता  रंजीता गुप्ता, विजेता सचदेवा, कीर्तन बरनवाल, विकास तिवारी, सोनू , रेनू जायसवाल, हर्षा नाथानी, शंभवी मिश्रा, प्रियंवदा गुप्ता, मंजू जायसवाल, रेखा चौरसिया, पूजा मौर्या, शौर्य गुप्ता, गोविंद जायसवाल, सुशील विश्वकर्मा, उषा गुप्ता, कंचन मिश्रा , सरस्वती मिश्रा, प्रियंका गुप्ता, रेखा विश्वकर्मा, लवली सिंह, हनुमान गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed