बच्ची को सिगरेट से जलाने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार, बर्खास्तगी का आदेश
डेस्क : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में डेढ़ साल की एक बच्ची को सिगरेट से जलाने के आरोपी पुलिसकर्मी को प्रदेश पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिसकर्मी को भिलाई के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी डीएम अवस्थी ने आरोपी सिपाही को बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं।
डीजीपी की सख्ती का दिखा असर
एक माह पूर्व आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस की जांच जारी थी। शनिवार दोपहर में आरोपी अविनाश राय को पुलिस ने भिलाई के पावर हाउस क्षेत्र स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। छत्तीसगढ़ पुलिस ने अविनाश को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम का भी गठन किया था। दूसरी तरफ डीजीपी डीएम अवस्थी ने आरोपी सिपाही को बर्खास्त करने के आदेश दे दिए हैं। जानकारी के मुताबिक उधार के पैसे न लौटाने पर पुलिसकर्मी बच्ची को सिगरेट से जलाया।