गुजरात में कोविड-19 के 54 नए मामले, 10 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा

अहमदाबाद|  गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 54 नए मामले सामने आए जो पिछले चार महीने में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,27,068 हो गई।

वहीं राज्य में इस अवधि में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।
गुजरात में 10 जुलाई (53 मामले) के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब कोविड-19 के 50 से ज्यादा मामले सामने आए। वहीं, संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। मृतकों की संख्या 10,090 पर स्थिर है।

इसे भी पढ़ें: सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर वार्षिक तीर्थयात्रा के लिये खोला गया

 

राज्य में अब 291 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें से आठ की हालत गंभीर है। वहीं केंद्रशासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली, दमन दीव में बुधवार को संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं मिला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed