देश के 14 राज्यों में CBI का बड़ा ऑपरेशन, अलग-अलग शहरों से 7 लोग गिरफ्तार

बाल यौन शोषण केस में सीबीआई का बहुत बड़ा ऑपरेशन हुआ है। सीबीआई ने 14 राज्यों के करीब 77 शहरों में छापे मारे हैं। अलग-अलग शहरों से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की तरफ से 25 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। जबकि 50 से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप सीबीआई की रडार पर हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का कहना है कि उसने कथित ऑनलाइन से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में दिल्ली, ढेंकनाल (ओडिशा), नोएडा (यूपी), झांसी (यूपी), तिरुपति (आंध्र प्रदेश) सहित विभिन्न स्थानों से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

इसे भी पढ़ें: सीबीआई, ईडी के निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाने संबंधी अध्यादेश के खिलाफ जनहित याचिका दायर

बताया जा रहा है कि इस मामले में सीबीआई काफी लंबे वक्त से तफ्तीश कर रही थी। तकरीबन 23 एफआईआर अलग-अलग शहरों में दर्ज की गई थी। जिसके बाद एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। सीबीआई के पास करीब 83 लोगों के बारे में जानकारी थी। 23 एफआईआर के अंदर इन्हीं लोगों को आरोपी बनाया गया। जिसके बाद 14 शहरों के 77 ठिकानों पर एक साथ रेड की गई। सात लोगों में से 3 दिल्ली समेत अन्य चार शहरों से गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे सीबीआई के रिमांड पर भेज दिया गया है।

Central Bureau of Investigation (CBI) says it has arrested seven accused from various places including Delhi, Dhenkanal (Odisha), Noida (UP), Jhansi (UP), Tirupati (Andhra Pradesh) in an ongoing investigation of a case related to alleged online child sexual abuse & exploitation pic.twitter.com/td1rogWmc8

— ANI (@ANI) November 17, 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *