कांग्रेस ने गोवा के लिए प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया

नयी दिल्ली| कांग्रेस ने गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया, जिसमें पार्टी की राज्य इकाई के कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है।

पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस समिति के गठन के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।

इसे भी पढ़ें: पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के विरूद्ध आपराधिक अवमानना याचिका

 

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडानकर करेंगे।

इसमें पार्टी के राज्य प्रभारी दिनेश गुंडुराव, पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत समेत कुल 10 नेताओं को सदस्य और चार नेताओं को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
राज्य में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होना है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा विधायक ने सलमान खुर्शीद की किताब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *