माइनोरिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चलाया गया वैक्सिनेशन अभियान

0

 

  • नेशनल स्कूल में जमकर वैक्सिनेशन करवाया गया

झारखण्ड/पाकुड़ (संवाददाता) : 14 नवंबर 2021 को बागान पाड़ा, पाकुड़ नेशनल स्कूल परिसर में माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी, पाकुड़ के तत्वधान में कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के सचिव श्री रकीब आलम के द्वारा बताया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को कोविड-19 के लिए प्रेरित की जा रही है। इसी कड़ी में माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी भी कंधे से कंधा मिलाकर जन जागरूकता अभियान में अपना सहयोग देते आ रही और भविष्य में भी अन्य सामाजिक क्रियाकलापों में अपना सहयोग देती रहेगी।

 

 

 

वहीं माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी के वालंटियर के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के बारे में जानकारी दी जा रही है। संक्रमण की रोकथाम का एक ही उपाय वैक्सीनेशन है जो कि भारत सरकार द्वारा मुफ्त दी जा रही है।

 

 कुल 170 लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लिया जिसमें कोविशिलड 70 एवं कोवैक्सीन 100 है।

वहीं नेशनल स्कूल के प्राचार्य अहसान आलम ने माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में जरूरत पड़ी तो इस संस्थान के द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाकर पिछड़े वंचित तबके के लोगों को शिक्षा एवं स्किल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिलाकर मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेगी।

 

 

 

वहीं डॉक्टर सरफराज अहमद, शाहिदा बीबी, गुंजन अनन्दन, मो नजीरुदुद्दीन एवं स्वास्थ्य विभाग से आई एनएम रिंकी साहा, महारानी कुमारी एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षण दल के अंगत पांडे ने मिलकर वैक्सीन दिलाने में सहयोग किया।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed