महिला ने रिक्शा चालक को दान की 25 करोड़ की संपत्ति

0
बॉलीवुड में  एक फ़िल्म आयी थी ‘अमल’ फिल्म में नसीरुद्दीन शाह द्वारा अभिनीत एक अरबपति अपनी संपत्ति एक ईमानदार ऑटोरिक्शा चालक अमल कुमार को देता है,  फ़िल्म की यह कहानी असल जिंदगी में भी घटित होते दिख रही है, भुवनेश्वर में एक महिला को एक रिक्शा चालक पिछले 25 वर्षों से नियमित तौर पर प्रतिदिन कहीं न कहीं ले जा रहा है। रिक्शा चालक की सेवा से खुश महिला ने अपनी संपत्ति उस रिक्शा चालक को हस्तांतरित कर दी है। गौरतलब है कि पिछले 25 वर्षों से रिक्शा चालक बिना किसी अनिमियता के महिला को उसके आदेश अनुसार कहीं भी ले जा रहा है।
क्या है पुर मामला
63 वर्षीय मिनाती पटनायक भुवनेश्वर की रहने वाली हैं। महिला ने अपनी  पूरी संपत्ति एक  रिक्शा चालक बुद्ध सामल को हस्तांतरित कर दी हैं। महिला ने रिक्शे वाले को अपनी कुल संपत्ति जिसमे एक तीन मंजिला घर और लगभग 1 करोड़ रुपये के आभूषण है रिक्शेवाले को देते हुए कहा कि “वही है जिसने हमेशा मेरे परिवार की मदद की है”  रिक्शा चालक बुद्ध सामल  50 वर्ष के हैं, वह और उसकी पत्नी महिला को माँ की तरह मानते हैं और उनके बच्चे मिनानी को दादी कहते हैं। मिनाती ने कहा मेरे द्वारा दी गयी संपत्ति उनकी सादगी और ईमानदारी की तुलना में कुछ भी नहीं है। महिला के पति की पिछले साल जुलाई में कैंसर से मौत हो गयी थी। महिला की बेटी की भी मौत हो चुकी है।
महिला के भाई बहन ने जताई थी आपत्ति
 मिनाती पटनायक ने बताया जब उन्होंने रिक्शाचालक को संपत्ति सौंपने का फैसला किया, तो उनके भाई-बहनों में कुछ नाराजगी थी। लेकिन महिला का मजबूत इरादा देख कर उन्होंने विरोध नहीं किया। वहीं बुद्ध ने बताया कि वह शुरू में इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे। “लेकिन माँ (मिनाती) दृढ़ थी। उसने जोर देकर कहा कि हम उसके साथ रहें। वह मेरे परिवार के सभी सदस्यों से स्नेह करती है,”  महिला ने बताया उम्र के साथ, बुद्ध और उनकी पत्नी पर मेरी निर्भरता बढ़ गई है। उनकी पत्नी घर के काम में मदद करती है और उसे भावनात्मक समर्थन भी देती है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *