कांग्रेस विधायक के बेटे ने की गोली मार के आत्म्यहत्या, 16 साल थी उम्र

भोपाल। मध्य प्रदेश के बरगी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कांग्रेस विधायक के बेटे ने खुद को गोली मार ली है। हालांक गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उसने दम तोड़ दिया है।

इसे भी पढ़ें:कंगना रनौत के बयान पर हुई ऑनलाइन शिकायत दर्ज, ये है पूरा मामला 

दरअसल गोली लगने से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कांग्रेस विधायक संजय यादव के 17 वर्षीय बेटे विभोर यादव की मौत हो गई । उसे गंभीर हालत में जबलपुर के भंडारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सूत्रों के मुताबिक विधायक के बेटे ने खुद को कमरे में बंदकर लिया था और अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही परिवार वालों ने गोली चलने की आवाज सुनी वैसे ही उन्होंने उसके कमरे की ओर दौड़ लगा दी। लहुलुहान हालत में उसे भंडारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ों में दो आतंकवादी मारे गए 

हालांकि एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उसमें ये लिखा है कि मेरे माता पिता दोनो ही अच्छे है। इस घटना से उनका कोई लेना देना नही है। बस मेरा एक मित्र भगवान के पास चला गया है। और इसी कारण मैं भी वहीं जा रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed