मेरठ : सेल्फी बनी जानलेवा ,तीसरी मंजिल से गिरा युवक हुई मौत

मेरठ के दिल्ली रोड स्थित शापरिक्स माल में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहाँ सेल्फी लेने के फेर में एक युवक मॉल की तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरा। लहूलुहान युवक को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल भेजा गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मॉल में हड़कंप मच गया। पुलिस मॉल के सुरक्षा उपाय की जांच में जुट गई है।
शुक्रवार शाम करीब सात बजे यह हादसा हुआ। दिल्ली निवासी आमिर (22) मजदूरी करता है। आमिर छह महीने से श्याम नगर स्थित अपनी मौसी शबाना के घर पर रह रहा था। शुक्रवार शाम वह अपने एक दोस्त फैसल के साथ शापरिक्स माल में घूमने के लिए आया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह मॉल में तीसरी मंजिल पर पहुंचकर रेलिंग पर बैठकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह तीसरी मंजिल से सीधे फर्श पर आ गिरा। 
युवक के गिरते ही पूरे मॉल में अफरातफरी मच गई। सिक्योरिटी गार्ड ने उसे आनन फानन में केएमसी नर्सिंग होम पहुंचाया। हालत गंभीर देख उसे मेडिकल रेफर किया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर ब्रहमपुरी दिनेश चंद्र शर्मा का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह मॉल में तीसरी मंजिल की रेलिंग पर खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था। पैर फिसलने से हादसा हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *