आर अश्विन ने एरोन फिंच को नहीं किया ‘मांकडिंग’ आउट
क्रिकेट : भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पिछले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकडिंग आउट किया था। इसको लेकर खूब हो हल्ला हुआ था।
किसी ने इसे स्वीकार किया था तो किसी ने इसे खेल भावना के विपरीत बताया था। पिछली बार अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेले थे।
इस बार दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे अश्विन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2020 के 19वें मैच में मांकडिंग करने से बचते नजर आए।
इससे पहले उन्होंने गेंद फेंके जाने से पहले गेंदबाजी छोर पर क्रीज छोड़ने वाले बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं।
