पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को दीं मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को लोगों को मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दया और भाईचारे की भावना हमेशा कायम रहे।
इसे भी पढ़ें: अब चीनी सेना नहीं कर पाएगी LAC पार करने का दुस्साहस, एविएशन ब्रिगेड के जरिए भारत रखेगा हर चाल पर नजर
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मिलाद-उन-नबी मुबारक हो। जब जगह शांति और समृद्धि रहे। दया और भाईचारे की भावना हमेशा कायम रहे। ईद मुबारक।
Milad-un-Nabi greetings. Let there be peace and prosperity all around. May the virtues of kindness and brotherhood always prevail. Eid Mubarak!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2021