कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम कम करने की मांग की

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने रसोई गैस की कीमत में 15 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम में कमी करके आम लोगों को राहत प्रदान की जाए।
पार्टी नेता अलका लांबा ने यह कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने नवरात्रि की शुरुआत में ही एलपीजी की कीमत बढ़ाकर लोगों को कष्ट दिया है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब नवरात्रि की शुरुआत पर ही मोदी सरकार ने एलपीजी के दाम में 15 रुपये बढ़ा दिए। यह लोगों के लिए कष्ट है।’’

इसे भी पढ़ें: भारत पर 17 बार आक्रमण करने वाले गजनवी की कब्र पर पहुंचा पाकिस्तान का पिट्ठू हक्कानी, सोमनाथ को लेकर कही ये बात

अलका ने कहा, ‘‘कांग्रेस की सरकार के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल था, लेकिन अब यह 87 डॉलर प्रति बैरल है। करोड़ों लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी और एलपीजी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के अपने दौरे पर लोगों को नौ लाख दीये जलाने का होमवर्क दिया। यह अच्छी बात है कि दीये जलने चाहिए। लेकिन दीयो में डाले जाने वाले सरसों तेल की कीमत आज 220 रुपये प्रति लीटर है। हर चीज को इवेंट बनाने वाले हमारे प्रधानमंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हम नौ देवियों की पूजा करते हैं।

इसे भी पढ़ें: MP में लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए भाजपा ने की अपने उम्मीदवारों की घोषणा

हमारी प्रार्थना है कि महंगाई के दैत्य से हमारे देश को मुक्त मिले…हम चाहते हैं कि इस नवरात्रि में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतें कम की जाएं।’’
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में तेजी के मद्देनजर बुधवार को रसोई गैस एलपीजी की कीमत में 15 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गयी जबकि पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गयीं।
सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमतें बढ़ायी गयी हैं। इसके साथ 14.2 किलोग्राम के सिलिंडर की कीमत में जुलाई से अब तक कुल 90 रुपये बढ़ाए गए हैं।
सरकारी खुदरा ईंधन विक्रेता कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली और मुंबई में अब रसोई गैस की कीमत 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गयी है। वहीं कोलकाता में यह 926 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *