योगी सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के एक करोड़ छात्रों को दिया जाएगा टैबलेट या स्मार्टफोन

उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने युवा छात्र छात्राओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। आज कैबिनेट की बैठक हुई और इसमें एक करोड़ छात्र छात्राओं को टेबलेट या स्मार्टफोन वितरण को लेकर मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट या स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा। स्नातक, तकनीकी शिक्षा में बीटेक, पॉलिटेक्निक, चिकित्सा शिक्षा और कौशल विकास से जुड़े 60 लाख से 1 करोड़ छात्रों को टैबलेट या स्मार्टफोन दिया जाएगा। योगी सरकार योजना पर 3000 करोड़ खर्च करेगी।

युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट या स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा। स्नातक, तकनीकी शिक्षा में बीटेक., पॉलिटेक्निक, चिकित्सा शिक्षा और कौशल विकास से जुड़े 60 लाख से 1 करोड़ छात्रों को टैबलेट या स्मार्टफोन दिया जाएगा: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह pic.twitter.com/3y6A5imtaP

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2021 इसके अलावा योगी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सहायता करेगी। कैबिनेट की बैठक में जनपद कानपुर नगर में सर्किट हाउस में अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति की स्थापित करने का भी फैसला हुआ। जिसकी लागत 37.35 लाख रुपये होगी। 3 महीने में ये काम पूरा किया जाएगा। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि ईडब्ल्यूएस के एलआईजी के मकान में विक्रय स्टाम्प ड्यूटी में सिर्फ 500 ही होगा। साथ ही साथ 412 करोड़ की लागत से वाराणसी में मार्ग का चौड़ीकरण होगा। 

 

इसे भी पढ़ें: लाशों पर राजनीति करने का मौका न मिलना अखिलेश के दुख की असली वजह: सिद्धार्थ नाथ

 
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि भदोही में कालीन के मार्ट में 269.10 करोड़ की लागत से उच्चीकरण होगा। अंसगठित क्षेत्र के करीब 4.5 करोड़ मजदूरों, श्रमिको, कामगारों को लाभ के लिए भी मंजूरी दे दी गई है। लखीमपुर को लेकर उन्होंने कहा कि वहां धारा 144 लगी है। कुछ दिनों के लिए रोक लगाई गई है बाद में सभी को जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को परिवार के लोगों को गायब करने की आदत पड़ गई है। पहले चाचा गए अब पिताजी गायब हो गए है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed