महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला: आरोपी आनंद गिरि की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई गई

0
महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला: आरोपी आनंद गिरि की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई गई
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कथित आत्महत्या मामले में आरोपी आनंद गिरि की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। आनंद गिरि के अलावा इस मामले के अन्य आरोपी अद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी की भी न्यायिक हिरासत को बढ़ाई गई है। इस मामले को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इससे पहले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कथित आत्महत्या के मामले में एक अदालत ने तीनों आरोपियों को सात दिन के सीबीआई रिमांड पर भेजने का आदेश दिया था।

नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में आरोपी आनंद गिरि की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई। इसके अलावा मामले में आरोपी आद्या तिवारी व संदीप तिवारी की भी न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई है।

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2021 उल्लेखनीय है कि 20 सितंबर, 2021 को महंत नरेंद्र गिरि अपने मठ बाघंबरी गद्दी में मृत पाए गए थे। पुलिस के मुताबिक,गिरि ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिनके कथित सुसाइड नोट में उक्त तीन आरोपियों को जिम्मेदार बताया गया था। घटना के अगले ही दिन 21 सितंबर को दो आरोपियों- आनंद गिरि और अद्या प्रसाद तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया था जिन्हें 22 सितंबर को अदालत में पेश किया गया। वहीं, तीसरे आरोपी संदीप तिवारी को 22 सितंबर को गिरफ्तार किया गया और 23 सितंबर को अदालत में पेश किया गया। इन तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *