मैं स्क्रैप से बना हुआ वो कील हूँ, जो भ्रष्टाचार रूपी ताबूत में आखरी कील साबित होगा : अशोक लाल

 

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : कतरास बेहराकुदर मोड़ पर आज कांग्रेस पार्टी द्वारा स्वागत सह मिलन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो व झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस के युवा नेता सह रा.को.म.संघ के केंद्रीय सचिव अशोक लाल उपस्थित हुए।

 

 

मौके पर विधायक को चेतावनी भरे शब्दो में कहा कि “जिसे तुम स्क्रैप कहते थे। मैं उसी स्क्रैप से बना हुआ कील हूँ, जो तुम्हारे भ्रष्टाचार रूपी ताबूत में आखरी कील साबित होगी। अभी भी वक़्त है सुधर जाओ वरना तुम्हें तुम्हारे घर में ही क़ैद रहना पड़ेगा।” आगे श्री लाल ने कहा कि ₹ 1300 के माहवार पर बेंड पिकर का काम करने वाला कैसे हज़ारो करोड़ के अकूत संपत्ति का मालिक बन गया ? इसकी जांच करवाने के लिए सरकार को एक एस आई टी का गठन करना चाहिए।

 

 

 

बैठक में आगे लगन देव यादव, शौकत खान, लल्लू लाला, बलराम हरिजन, प्रो.टी.पी.पांडेय, रविन्द्र नाथ पांडेय, दुर्गा रवानी, सुरेंद्र यादव ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *