एकतरफा प्रेम में लड़के ने नाबालिग लड़की की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या की, आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट (मप्र)। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में अपनी सहेलियों के साथ स्कूल से घर लौट रही 16 वर्षीय लड़की की एक युवक ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने एकतरफा प्यार में उसकी हत्या की है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) दुर्गेश आर्मो ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार शाम चार बजे के आसपास उस वक्त हुई, जब कक्षा 11 की यह छात्रा किरनापुर थाना क्षेत्र के कोदू बर्रा गांव में अपनी सहेलियों के साथ साइकिल पर स्कूल से घर जा रही थी।

इसे भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा में नमाज के कमरे पर बवाल, हनुमान चालीसा करने बैठे बीजेपी विधायक, जनहित याचिका दायर

अधिकारी ने कहा कि तभी रास्ते में एक जगह छिपे आरोपी किरण मर्सकोले (21) ने लड़की पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि लड़की की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी मौके से फरार हो गया।
उन्होंने कहा कि तकनीकी जांच में पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन का पता कर उसे गोदरी गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पिछले साल शादी हुई है और वह हैदराबाद में काम करता है जहां से वह रविवार को गांव पहुंचा था।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के कमरहाटी क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप, 78 अस्पताल में भर्ती

अधिकारी ने बताया, ‘‘ आरोपी विवाहित है और नाबालिग लड़की को अपने साथ हैदराबाद चलने के लिए मजबूर कर रहा था, लेकिन लड़की के मना करने पर वह उससे नाराज हो गया और उस पर हमला कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed