ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन में शहीदे कर्बला कॉन्फ्रेंस का आयोजन

0
  • हमें दिन ए इस्लाम मिला हुसैन की निस्बत से : जामी

झारखण्ड/पाकुड़ : जिला मुख्यालय के नामु टोला मारवाड़ी पट्टी स्थित ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन भवन में मोहर्रम के मौके शहीदे कर्बला कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया गया।

 

 

कॉन्फ्रेंस में मुख्य वक्ता भागलपुर खानका के पीर व मुर्शिफ हजरत अल्हाज सैयद शाह मखमूर जामी साहबजी भागलपुरी ने शिरकत की। प्रोग्राम का आगाज़ मदरसा दारुल क़ुरान नया टोला के हाफिज अबू नशर अशरफी ने तलावत कुरान से की। वहीं प्रोगाम का संचालन ख्वाजा गरीब नवाज मदरसा के हाफिज शाहजंहा साहबजी ने किया।

 

 

महफ़िल में कोलकाता से आये नात खां इस्तयाक रहबर ने कर्बला के मंजर को नात के जरिये लोगो तक पहुंचाया उनके सुरीली आवाज से पूरा महफ़िल मनावर हो गया। वहीं नात खां हाफिज सत्तार भागलपुरी और नात खां हाफिज इल्यास हैदर ने शहीदे कर्बला और हुसैन की याद में नात गुनगुनाया अवाम को खेताब करते हुए हरिणडंगा जामा मस्जिद के इमाम मुफ़्ती हाफिज व कारी जमील अहमद मिस्बाही ने हसन हुसैन की कुर्बानी और इस्लाम के परचम को बुलन्द करने में उनके किरदार पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि हुसैन की शहादत आलमे इस्लाम के लिए सबक है उन्होंने लोगो से अपील की इस्लाम के एहकाम पर चलते हुए नमाज़ कायम करें भागलपुर से आये मुख्य अतिथि मखमूर जामी अपने खेताब में कहा कि हुसैन के निस्बत से हमें दिन ए इस्लाम मिला यजीद जो जाबिर था, वही हुसैन शाबिर थे और अल्लाह शबर करने वालो के साथ होता है।

 

 

उन्होंने कहा कि हुसैन ने इस्लाम को बचाने के लिए कर्बला के तपती जमीन पर अपनी कुर्बानी दी आज हम और आप उनकी शहादत को याद करते है प्रोग्राम के आखिर में तमाम आलमे इस्लाम के लिए दुआ की गई साथ ही कोरोना वबा को पूरी दुनिया से खात्मा की दुआ मांगी गई।

 

 

मौके पर हाजी तनवीर अंसारी, फाउंडेशन के मो. सरफ़राज़ , गुलाम मुस्तफा, इस्लाम, आरिफ, मुन्ना अशरफी, अनवर, आलम आज़ाद, सिंटू, फिरोज समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

 

: द न्यूज़ के लिए एहसान आलम की रिपोर्ट।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *