मोटर साइकिल चोर गिरोह का केरेडारी पुलिस ने किया उद्भेदन

द न्यूज़20210828_201658
  • चोरी के पंद्रह मोटर साइकिल बरामद
  • सभी तीन चोरों को भेजा गया जेल

झारखण्ड/हजारीबाग, केरेडारी (संवाददाता) : केरेडारी थाना प्रभारी ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में तीन चोरों को कोविड 19 जांच उपरांत आज 28 अगस्त को हजारीबाग जेल भेज दिया।

 

घटना के संदर्भ में केरेडारी थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि विगत 27 अगस्त को एक ही नंबर के दो मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जे एच 01 बीएफ 1812 है, टंडवा की तरफ से केरेडारी की ओर आ रही थी ऐसी सूचना प्राप्त हुई।

 

उक्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग अभियान केरेडारी चौक पर चलाया गया। इस दौरान गश्ती दल में शामिल सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं सशस्त्र बलों के द्वारा ब्लॉक गेट केरेडारी मुख्य चौक के सामने मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्ति तथा एक मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति सवार आते दिखाई दिया मोटरसाइकिल आते देख पुलिस जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों मोटरसाइकिल चालक एवं मोटरसाइकिल पर बैठे व्यक्ति को रोकने का इशारा किया। इस दरमियान मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगे भागने के क्रम में पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया।

 

जिसमें मोहम्मद मुस्तफा राय, पिता गुलाम रसूल, ग्राम बिलारी थाना केरेडारी, देवनारायण साव, पिता रतनलाल साव ग्राम बुंडू, थाना केरेडारी, आशीष कुमार साव पिता चिंता मन साव, ग्राम बुंडू सभी थाना केरेडारी जिला हजारीबाग निवासी है। कागजात का सत्यापन करने पर दोनों- मोटरसाइकिल चोरी की निकली।

उल्लेखनीय है कि पकड़े गए तीनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर इन लोगों के द्वारा बताया गया कि हम लोग मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने का काम करते हैं, तीनों व्यक्तियों के द्वारा बताए गए स्थानों पर छापामारी किया गया जिसमें केरेडारी पुलिस ने पंद्रह मोटरसाइकिल बरामद किया है।

 

छापामारी दल में केरेडारी थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक अमिताभ टुडू, सहायक अवर निरीक्षक रामदास राम, हवलदार सुनील कुमार चौधरी, आरक्षी जितेंद्र कुमार गुप्ता, गणेश कुमार प्रजापति, श्रीकांत कुमार महतो, पन्नलाल कुमार छोटन कुमार, समेत केरेडारी थाना के अन्य कर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *