राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करनेवाला देश का पहला राज्य बना कर्नाटक: मुख्यमंत्री बोम्मई

0

बेंगलुरु। कर्नाटक सोमवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी), 2020 को लागू करनेवाला देश का पहला राज्य बन गया। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि सरकार इस नई शिक्षा नीति को लागू करने में मदद करने के लिए डिजिटलीकरण और अनुसंधान एवं विकास की दो नीतियों को शुरू करेगी।
मुख्यमंत्री ने कर्नाटक में एनईपी की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘कर्नाटक एनईपी, 2020 लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। अगर हम इसे सफल बनाना चाहते हैं तो हमें इसे राज्य के प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाना होगा।’’

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मन चांसलर मर्केल के साथ अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए और अन्य राज्यों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करने पर कर्नाटक की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने डिजिटलीकरण की जरूरत को रेखांकित करते हुए कहा, ‘‘ डिजिटलीकरण शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, जिसके लिए हम एक नई डिजिटलीकरण नीति लेकर आएंगे, जो प्रत्येक गांव, विद्यालय, विश्वविद्यालय पहुंचेगी और डिग्री स्तर के विद्यार्थियों को इसके तहत आईपैड प्रदान किया जाएगा।’’
उन्होंने एनईपी के माध्यम से शिक्षा में बुनियादी बदलाव लाने के लक्ष्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *