15 अगस्त से पहले लाल किले पर कड़ी सुरक्षा, कंटेनर और 9 ड्रोन रोधी सिस्टम लगाए गए

0

इस साल 26 जनवरी को, प्रदर्शनकारी किसानों ने लाल किले के परिसर में प्रवेश किया था जिसमें किसानों का सुरक्षा बलों के साथ झड़प भी हुई थी। इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए सुरक्षा बलों ने इस बार लाल किले की सुरक्षा की तैनाती बढ़ा दी है। बता दें कि 26 जनवरी को जिस गेट से दंगाइयों ने लाल किले में प्रवेश किया था, उसे पहली बार लोहे के कंटेनर से सील कर दिया गया है। 15 अगस्त को स्वंतत्रता दिवस समारोह से पहले लाल किले के प्रवेश द्वार पर दीवारों की तरह उंचे शिपिंग कंटेनर रखे गए हैं। एक खबर के मुताबिक, कड़ी सुरक्षा के बीच 9 ड्रोन रोधी सिस्टम को भी लगाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: 15 अगस्त के दिन मध्य प्रदेश की जेलों से रिहा किए जाएंगे 399 बंदी:- मंत्री नरोत्तम मिश्रा

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 26 जनवरी को जिस तरह से हिंसक माहोल पैदा हो गया था वैसी सिथ्ति और जोखिम दोबारा नहीं उठा सकते हैं। बता दें कि इन कंटेनरों को सजाया गया है जिसमें पेंटिंग करते हुए ‘नेशन फर्स्ट ऑलवेज फर्स्ट’ की थीम भी दिखाई जाएगी। वहीं दिल्ली पुलिस के सूत्रों को कहना है कि, इस कड़ी सुरक्षा में 40 हजार से अधिक सुरक्षाबल की तैनाती होगी। यह खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई है। 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *