गुपकर गठबंधन के नेताओं ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने की दूसरी वर्षगांठ पर बैठक की

0
गुपकर गठबंधन के नेताओं ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने की दूसरी वर्षगांठ पर बैठक की

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने की दूसरी वर्षगांठ पर बृहस्पतिवार को यहां गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) की एक बैठक नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आवास पर हुई।
बैठक में गठबंधन के उपाध्यक्ष और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, उसके प्रवक्ता और माकपा नेता एम वाई तारिगामी तथा आवामी नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुजफ्फर शाह शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें: मुंबई में बिस्तर पर आश्रित 602 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया : बीएमसी

उन्होंने बताया कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने और जम्मू कश्मीर का दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजन किए जाने की दूसरी वर्षगांठ पर स्थिति पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलायी गयी।
पीएजीडी जम्मू कश्मीर में मुख्यधारा के विभिन्न दलों का गठबंधन है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *