यूपी में 5 साल की बच्ची से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक व्यक्ति को पांच वर्षीय बच्ची का बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित बच्ची के पिता की ओर से दर्ज कराई शिकायत के अनुसार, आरोपी चरथावल गांव में टॉफी का लालच देकर बच्ची को एक धार्मिक स्थान पर ले गया और वहां उसका बलात्कार किया।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस आयुक्त ने स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व सुरक्षा को लेकर की अंतर-राज्यीय बैठक
उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संविधान की धारा 376 और पोक्सो अधिनियम के तहत आरोपी उर्वेश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
