फर्जी नोटशीट मामले में क्राइम ब्रांच ने किया बड़ा खुलासा , 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

फर्जी नोटशीट मामले में क्राइम ब्रांच ने किया बड़ा खुलासा , 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए फर्जी नोटशीट मामले में क्राइम ब्रांच  ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने बीजेपी विधायक रामपाल सिंह के यहां काम करने वाला खानसामा और एक अन्य विधायक के यहां काम करने वाला नौकर आरोपी बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें:प्रदेश में राजनेताओं के नाम पर हो रही है ठगी, मुख्यमंत्री निवास में पहुँची फर्जी नोटशीट 

आपको बता दें कि नौकर स्टाम्प चुराकर खानसामा के साथ मिलकर नकली नोटशीट की कॉपी बनवाता था। आरोपी दो कम्प्यूटर ऑपरेटर से नकली नोटशीट बनवाते थे। दोनों कम्प्यूटर ऑपरेटर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा स्टाम्प को सीएमओ डिस्पैच करने वाला भी आरोपी गिरफ्तार हो गया है।

दरअसल भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत 3 सांसदों और विधायक की अनुशंसा की ट्रांसफर की फर्जी नोटशीट सीएम हाउस तक पहुंच गई। संदेह होने पर संबंधित सांसदों और विधायक से बात की गई तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।

इसे भी पढ़ें:उपचुनाव की बैठक के बाद कांग्रेस में देखी गई गुटबाजी, अरुण यादव के बैठक न पहुचंने पर कांग्रेसी नेताओं ने ली चुटकी 

वहीं सीएम हाउस में फर्जी नोटशीट भेजकर प्रदेश के कई कर्मचारियों के ट्रांसफर की सिफारिश की गई थी। इसमें भोपाल सांसद प्रज्ञा, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी और रायसेन जिले के सिलवानी विधायक रामपाल सिंह के नाम की फर्जी नोटशील सीएम हाउस पहुंची थी। 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1- रामप्रसाद राही 2- लखनलाल 3- राम कृष्ण राजपूत 4-दशरथ राजपूत 5- रामगोपाल पराशर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *