बाईपास सड़क निर्माण हेतु ज़बरन भूमि अधिग्रहण कर रही बी०जी०आर० : ग्रामीण
- मानवाधिकार परिषद से लगाई मदद की गुहार
झारखण्ड/पाकुड़, महेशपुर : आज ज़िले के महेशपुर प्रखंड में ज़बरन भूमि अधिग्रहण का मामला सामने आया है।
- क्या है मामला
बी०जी०आर० कंपनी द्वारा महेशपुर प्रखंड के पोखरिया में सड़क निर्माण (बाईपास) हेतु जबरन भूमि अधिग्रहण करने के संबंध में झारखण्ड मानवाधिकार जन जाग्रति कल्याण परिषद को ज्ञापन सौंप मदद की गुहार लगाई।
- क्या कहा ग्रामीणों ने
मौके पर पोखरिया के ग्रामीणों ने बताया कि बी०जी०आर० कंपनी द्वारा एक बाईपास रोड निर्माण के लिए जबरन भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। सभी ग्रामवासी इसी जमीन से आश्रित है। इस जमीन से जीविकोपार्जन जुड़ा हुआ है। अगर हम सबों का जमीन चला गया तो हम सब जीते जी मर जायेंगे। इसलिए हम सभी ग्रामवासी किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नहीं देंगे।
- क्या मिला आश्वासन
सभी ने मानवाधिकार परिषद के प्रमुख सह संस्थापक श्री मुन्ना हेम्ब्रम से निवेदन किया कि इस विराट संकट से बाहर निकालने का प्रयास करें। श्री हेम्ब्रम ने इस विकट परिस्थिति में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
- कौन कौन थे उपस्थित
मौके पर मानवाधिकार परिषद के जिला अध्यक्ष गब्रियल मुर्मू, सचिव विजय हेम्ब्रम, संरक्षक मन्टू मुर्मू, हरेंद्र प्रसाद ठाकुर, द्रोती हांसदा, तेरेशा टुडू, पोखरिया के ग्रामीण मेनेजर बेसरा, गिरीश बेसरा, सावन बेसरा, होपन मुर्मू एवं अन्य उपस्थित थे।
- कंपनी ने क्या कहा
उपरोक्त आरोप पर कंपनी का पक्ष जानने हेतु कंपनी के अधिकारी श्री चंद्रा से मोबाइल पर कॉल/व्हाट्सएप मैसेज द्वारा सम्पर्क करने की कोशिश की गई पर उन्होंने जवाब नहीं दिया।
